बिलासपुर:जिला बिलासपुर में धार टटोह पंचायत का जुरासी गांव आज भी सड़क की समस्या से जूझ रहा है. इसके चलते यहां के लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. सड़क की समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग डिवीजन नंबर दो के अधिशासी अभियंता विश्वनाथ पराशर से मिला.
युवक मंडल प्रधान कुलदीप ठाकुर ने कहा कि सोलग, रौडी, कोहल और जुरासी सड़क का काम पिछले कई सालों से लटका हुआ है. इसकी फाइल वन विभाग से निर्माण करने की अनुमति के लिए देहरादून भेजी गई थी, जो पिछले 9 साल से ज्यादा समय से लंबित पड़ी हुई है. इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल विभाग से मिला और इस फाइल को जल्दी निपटाने का आग्रह किया, ताकि सड़क का निर्माण सुचारू रूप से चल सके.
सड़क की समस्या को लेकर जुरासी गांव के लोग कई बार जिलाधीश व लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से मिल चुके है. 10 सितंबर 2019 को जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बचत भवन में आयोजित मीटिंग के दौरान लोक निर्माण विभाग को इन आपत्तियों को दूर करने के लिए 10 दिन का समय दिया था.