बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर स्वारघाट के पास पंजपीरी में होटल मांउट व्यू के सामने एक ट्रक पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क पर पलट गया. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. घंटों जाम में फंसे रहने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 10 बजे स्वारघाट से गंभरपुल की ओर जा रहा एक खाली ट्रक पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क के बीच पलट गया. हादसे के कारण सड़क पर एकतरफ से यातायात बाधित हो गया. यातायात बाधित होने से कई घंटे तक सड़क पर लंबा जाम लगा रहा. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.