बिलासपुर: जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत भोली का भोली गांव आज तक कई मूलभुत सुविधाओं से मरहूम है. दरअसल भोली गांव में आजतक सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है. गौरतलब है कि प्रदेश और केंद्र सरकार जहां हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के बड़े बड़े दावे कर रही है, भोली गांव को देखने से उन सभी वादों की पोल खुलती नजर आ रही है.
भोली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि लिंक रोड भोली से निचली भोली गसौड के लिए सड़क बनाने के लिए उन्होंने कई बार विभाग और सरकार को पत्र लिखा. इसके बाद प्रदेश सरकार ने 2019-20 के बजट में इस सड़क के लिए प्रावधान किया, लेकिन इस रास्ते में कई लोगों की मलकियत भूमि आती थी. इस वजह से सड़क का निर्माण नहीं हो सका. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के लिए लोगों ने अपनी मलकीयत जमीन की गिफ्ट डीड बना कर यह जमीन लोक निर्माण विभाग के नाम कर दी, लेकिन हैरानी की बात है कि मलकीयत जमीन की गिफ्ट डीड किए हुए को भी तीन से चार वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है. अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए वन विभाग की तरफ से FRA सर्टिफिकेट चाहिए जिसके लिए उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन को लिखा. मगर दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज तक यह सर्टिफिकेट नहीं बन पाया. इसकी वजह से सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क सुविधा न होने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को अलीखड्ड पार करके गसौड जाना पड़ता है और सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों और बीमार हुए लोगों को को पेश आती है. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बैंक आदि सभी कार्यालय गसौड में हैं और वहां जाने के लिए खड्ड पार करनी पड़ती है.