हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंडीगढ़-मनाली NH पर ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 1 विदेशी महिला सहित 4 लोग घायल - IGMC Shimla

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने अपने आगे जा रही दो कारों को टक्कर मार दी. हादसे में एक विदेशी महिला पर्यटक सहित चार लोग घायल हो गए हैं. टक्कर होने के बाद सड़क मार्ग पर लंबा जाम काफी समय तक लगा रहा. मौके पर पहुंची स्वारघाट पुलिस ने गाड़ियों को किनारे कर सड़क मार्ग यातायात के लिए खुलवाया. एएसआई हेमराज शर्मा ने बताया की पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगमी करवाई शुरू कर दी है.

Photo.
फोटो

By

Published : Jun 5, 2021, 8:12 PM IST

बिलासपुर:राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर गंबरपुल के पास एक ट्रक ने अपने आगे जा रही दो कारों को टक्कर मार दी. हादसे में एक विदेशी महिला पर्यटक सहित चार लोग घायल हो गए हैं. एएसआई हेमराज शर्मा ने बताया की पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर आगमी करवाई शुरू कर दी है.

1 विदेशी महिला सहित 4 लोग घायल

जानकारी के अनुसार गंबर पुल के समीप ज्यादा ढलान के चलते वाहन धीरे-धीरे चल रहे थे. इतने में गेंहू से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपने आगे जा रही कार को टक्कर मार दी. यही कार अपने से आगे जा रही एक अन्य कार से जा टकराई. आगे वाली कार अपने से आगे धीरे-धीरे जा रहे ट्रक से जा टकराई. वहीं ट्रक टक्कर मार कर पहाड़ी से जा टकराया. हादसे में चार लोग घायल हो गए. विदेशी महिला पर्यटक और ट्रक चालक को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है. वहीं दो अन्य घायल व्यक्तियों को चंडीगढ़ भेजा गया है. ट्रक चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.

वीडियो.

ट्रक चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज

मौके पर पहुंची स्वारघाट पुलिस ने गाड़ियों को किनारे कर सड़क मार्ग यातायात के लिए खुलवाया. स्वारघाट पुलिस ने रामशहर पुलिस को सूचना दी क्योंकि जिस जगह पर यह घटना हुई है वह क्षेत्र रामशहर पुलिस थाना क्षेत्र में आता है. मौके पर पहुंचे एएसआई राम चंद और एएसआई हेमराज शर्मा ने पूछताछ की. एएसआई हेमराज शर्मा ने बताया की पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगमी करवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:ससुर बना असुर! बहू और पोते पर दराट से किया जानलेवा हमला, लहूलुहान हालत में दोनों पीजीआई चंडीगढ़ रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details