बिलासपुर: NH 205 चंडीगढ़-मनाली पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार दोपहर के समय स्वराघाट से करीब 10 किलोमीटर दूर गंभरपुल स्थान पर नाशपति से लोडिड एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया.
नहीं थम रहा NH 205 पर दुर्घटनाओं का दौर, कार पर पलटा ट्रक - गंभरपुल
राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर सोमवार दोपहर के वक्त स्वराघाट से करीब 10 किलोमीटर दूर गंभरपुल स्थान पर नाशपति से लोडिड एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार पर जा पलटा. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
हालांकि इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं, कार सवार ढाबे में चाय पी रहे थे जिस वजह से उनकी जान बच गई. लेकिन कार ट्रक के नीचे दबने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जानकारी के अनुसार कार सवार बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ आ रहा था. गंभरपुल स्थान पर वह कार सड़क किनारे पार्क कर ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका, इस दौरान नाशपति से लोडिड ट्रक जोकि कुल्लू से दिल्ली के लिए जा रहा था, सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया. हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है .