हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंडीगढ़-मनाली NH-205 पर कार और टक्कर में जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत, 1 घायल - bilaspur

चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 पर एक ट्रक और कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

By

Published : May 24, 2019, 4:36 PM IST

Updated : May 24, 2019, 8:10 PM IST

बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 पर कैंचीमोड़ स्थान पर एक ट्रक और कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घायल युवक को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भर्ती करवा दिया गया है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

बताया जा रहा है कि कार नंबर एचपी31बी-9601 बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ जा रही थी और ट्रक नंबर एचपी11-5037 कीरतपुर से बिलासपुर की तरफ आ रहा था. इसी दौरान कार चालक ने किसी वाहन से ओवरटेक किया इतने में सामने से तीखे मोड़ पर ट्रक आ गया और दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से पीएचसी स्वारघाट लाया गया, जहां पर उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद परिजन पीजीआई चंडीगढ़ ले गए.

घटनास्थल की तस्वीर

ये भी पढ़ें-बोले जयराम, कांग्रेस मुक्त भारत के बाद अब गांधी परिवार मुक्त होगी कांग्रेस

मृतक युवक की पहचान रविंद्र कुमार (20) पुत्र सुरेश भंडारी निवासी जिला मंडी और घायल युवक की पहचान दिनेश कुमार (23) पुत्र अमर सिंह निवासी जिला मंडी के रूप में हुई है.

जानकारी देते डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा

डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया है, जबकि घायल युवक को पीजीआई रेफर कर दिया गया गया है. फिलहाल, स्वारघाट पुलिस ने आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : May 24, 2019, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details