बिलासपुरः एचआरटीसी के लिए इंटरव्यू देने आ रहा युवक एक सड़क हादसे का शिकार हो गया. युवक अपने पिता के साथ बाइक पर पालमपुर से बिलासपुर आया हुआ था कि अचानक नगर के बामटा क्षेत्र के पास तेज रफ्तार ट्रक उसे टक्कर मारकर रगड़ता हुआ ले गया. इसमें बाइक पर सवार युवक और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं टक्कर इतनी जोर की थी ट्रक व बाइक को रगड़ते हुए कुछ दूरी तक ले गया, जिसमें बाइक के पीछे बैठे चालक के पिता की टांगों में गम्भीर चोटें आई है, जबकि युवक को भी गहरी चोटें लगी हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार पालमपुर के रहने वाले हैं और एचआरटीसी बिलासपुर कार्यालय में इंटरव्यू के लिए आ रहे थे की बामटा चौक पर सड़क हादसे का शिकार हो गए.