हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करें: डॉ. राजीव सैजल - himachal pradesh hindi news

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जिला बिलासपुर में कोरोना महामारी के बचाव के लिए अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की और भविष्य उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों पर चर्चा की. बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए आईईसी सूचना-शिक्षा-संचार अभियान हेतु जिला प्रशासन विधायकों के साथ मिलकर एक ठोस कार्य योजना तैयार करें, जिसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित करें.

Review meeting of Health Minister Dr. Rajiv Saizal in Bilaspur
फोटो.

By

Published : Sep 23, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 3:40 PM IST

बिलासपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जिला बिलासपुर में कोरोना महामारी के बचाव के लिए अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की और भविष्य उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों पर चर्चा की.

उन्होंने विधायकों, उच्च अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोना की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए आईईसी सूचना-शिक्षा-संचार अभियान हेतु जिला प्रशासन विधायकों के साथ मिलकर एक ठोस कार्य योजना तैयार करें, जिसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित करें.

फोटो.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए बेहतर रणनीति बनाई गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस दिशा में लगातार नजर रखी हुई है. मुख्यमंत्री लोगों को कोरोना से निपटने के लिए नियमित रूप से अपील करके नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे है.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोरोना योद्धा कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी देकर अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है जोकि सराहनीय है. उन्होंने कहा कि जो कोरोना योद्धा दिन.रात अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर सेवाएं दे रहे है अधिकारी समय-समय पर उनका उत्साहवर्धन करते रहे, ताकि उनका मनोबल बना रहा, क्योंकि यह लड़ाई लम्बी है.

उन्होंने अधिकारियों को भी अपनी ऊर्जा को बनाए रखने का भी आहवान किया. उन्होंने आमजनता से आग्रह किया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए बचाव केतरीक्कों का पूर्ण रूप से पालन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि लोगों सही ढंग से मास्क पहने, दो गज की दूरी का पालन करे, साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करें.

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 500 वैंटीलेटर तथा ऑक्सीजन सिलेंडर भी प्रदेश सरकार को दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से रोकथाम के लिए हर व्यक्ति तक पहुंच कर हर व्यक्ति को जागरूक करना होगा तभी हम कोरोना महामारी से निपटने के लिए सक्षम होंगे.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने ढाई वर्षों के कार्यकाल में 1250 डॉक्टरों की नियुक्ति की है और आने वाले समय में डॉक्टरों के सभी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 3, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details