बिलासपुरःमंडी जिला के बरोट के बाद अब बिलासपुर के कोलडैम जलाशय में भी ट्राउट मछली का उत्पादन संभव होगा. चार माह पहले मत्स्य विभाग द्वारा कोलडैम में किया गया शोध सफल पाया गया है. ऐसे में मत्स्य विभाग ने अब बिलासपुर के कोलबांध में भी ट्राउट फिश का उत्पादन करने का निर्णय ले लिया है, क्योंकि चार माह के भीतर ही 350 ग्राम वजन की ट्राउट फिश तैयार हुई है. इससे विभाग को अब यह साफ हो गया है कि कोलडैम में भी ट्राउट फिश का उत्पादन संभव है.
पढे़ंःसिरमौर फूड फेस्टिवलः सिरमौरी पारंपरिक व्यंजनों से महका नाहन चौगान
चार चरणों में डाला था ट्राउट फिश का बीज
मत्स्य विभाग ने ट्रायल के लिए बिलासपुर के हरनोड़ा स्थित कोलबांध झील में चार चरणों में ट्राउट फिश का बीज डाला था. विभाग ने सितंबर के अंत से यह प्रक्रिया शुरू की थी. फरवरी में इसका सफल परिणाम सामने आया है. सितंबर में विभाग ने कोलबांध में ट्राउट का करीब 23 हजार बीज डाला था. इसके बाद भी बीज डाला गया, यह मिलाकर 30 हजार हुआ.