हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ETV इम्पैक्ट: अब सीधे बिलासपुर अस्पताल पहुंची केंद्र की मदद, जेपी नड्डा के बेटे को देना पड़ा दखल - हरीश नड्डा बिलासपुर

आखिरकार बिलासपुर अस्पताल प्रशासन को केंद्र से भेजी गई राहत सामग्री प्राप्त हो ही गई है. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा ने स्वयं अस्पताल में पहुंचकर एमएस बिलासपुर डॉ. एनके भारद्वाज को राहत सामग्री प्रदान की है. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. ऐसे में जिला प्रशासन भी हरकत में आया और उन्होंने सीएमओ से इस संदर्भ में बात करने का हवाला दिया.

bilaspur latest news, बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 2, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 5:43 PM IST

बिलासपुर: आखिरकार बिलासपुर अस्पताल प्रशासन को केंद्र से भेजी गई राहत सामग्री प्राप्त हो ही गई है. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा ने स्वयं अस्पताल में पहुंचकर एमएस बिलासपुर डॉ. एनके भारद्वाज को राहत सामग्री प्रदान की है.

हरीश नड्डा के अथक प्रयासों से जिला प्रशासन को यह मदद की जा रही है. इससे पहले केंद्र से आई राहत सामग्री अस्पताल प्रशासन के पास नहीं पहुंची थी. जिसके चलते ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था.

राहत सामग्री प्रदान करते हुए जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा.

जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा ने खुद पहुंचाया सामान

ऐसे में जिला प्रशासन भी हरकत में आया और उन्होंने सीएमओ से इस संदर्भ में बात करने का हवाला दिया. वहीं, जब यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई तो जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा ने खुद इस सामान को अस्पताल में आकर एमएस के हाथों सौंपने का जिम्मा उठाया और बुधवार को वह अपनी टीम के साथ अस्पताल में पहुंचकर यह राहत सामग्री अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करवाई.

राहत सामग्री प्रदान करते हुए जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा.

बिलासपुर उपायुक्त सहित एसपी दिवाकर शर्मा को भी राहत सामग्री दी

बता दें कि बुधवार को हरीश नड्डा ने अस्पताल प्रशासन से लेकर बिलासपुर उपायुक्त सहित एसपी दिवाकर शर्मा को भी राहत सामग्री दी है. हरीश नड्डा का कहना है चेतना संस्था और कृष्णा उत्कर्ष संस्थान के बैनर तले यह सामान वितरित किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

अस्पताल को इस सामान से एक मास्क तक भी उपलब्ध नहीं हो पाया था

उन्होंने बताया कि यह सामान उनके प्रयासों से एकत्रित किया गयाहै. गौरतलब है कि केंद्र की ओर से बिलासपुर जिला को कोविड राहत सामग्री दी गई थी. ऐसे में जब काफी समय बाद जांच पड़ताल की गई तो अस्पताल प्रशासन को इस सामान से एक मास्क तक भी उपलब्ध नहीं हो पाया था.

ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

बिलासपुर एमएस डॉ. एनके भारद्वाज ने मीडिया में आकर बताया था कि उन्हें सिर्फ मात्र साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से 60 पीपीई किट्स व जिला उपायुक्त द्वारा 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए हैं. ऐसे में जब इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया तो सोशल मीडिया जिला प्रशासन हरकत में आया और बिलासपुर उपायुक्त ने सीएमओ से इस संदर्भ में बातचीत करने की बात भी कहीं थी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बाढ़ से होता है करोड़ों का नुकसान, नदियों के जलस्तर पर रखनी पड़ती है नियमित निगरानी

Last Updated : Jun 2, 2021, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details