हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार की ओर से कर्फ्यू में ढील, बिलासपुर व सोलन की सीमा लगा जाम - बिलासपुर में कर्फ्यू में ढील

हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से कर्फ्यू में दी गई ढील के चलते लोग अपने घरों की ओर दौड़ना शुरू हो गए हैं. इसके चलते बिलासपुर व सोलन की सीमा में स्वारघाट पुलिस नाके पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने लोगों की सुविधा को देखते हुए कुछ नाकों में बदलाव किया है.

state government
प्रदेश सरकार की ओर से कर्फ्यू में ढील देते यगरों की ओर दौड़े लोग.

By

Published : Apr 27, 2020, 8:24 PM IST

बिलासपुर:प्रदेश सरकार की ओर से लॉकडाउन व कर्फ्यू में दी गई छूट के चलते बद्दी क्षेत्र से कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर और ऊना जिलों के लोग अपने जिलों में प्रवेश करने लगे हैं. प्रदेश सरकार की ओर से बाहर फंसे लोगों को अपने घर आने की छूट की घोषणा करते ही लोग अपने घरों की तरफ दौड़ना शुरू हो गए. इसके चलते जिला बिलासपुर व सोलन की सीमा पर स्वारघाट में पुलिस नाके पर जाम की स्थिति पैदा हो गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

वहीं, स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण बनाने के लिए पूरे इंतजाम किए हैं. इस स्थिति को लेकर तहसीलदार स्वारघाट हुस्न चंद चौधरी ने बताया कि प्रवेश नाकों पर लोगों को किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्रशासन की ओर से कुछ बदलाव किए गए हैं. इसमें कुछ नाकों में बदलाव भी किया गया है.

वीडियो

इसके साथ ही विभिन्न नाकों पर पुलिस, चिकित्सा विभाग व प्रशासनिक विभागों को अलग-अलग किया गया है, जिससे लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह घर जाने की जलदबजी में प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें और प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details