बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur) में सोमवार को कोठी पंचायत की विवाहिता नीलम कुमारी (31) की मौत को लेकर परिजनों ने खूब हंगामा किया. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि नीलम कुमारी की कोठी पंचायत के राओ गांव में करीब सात साल पहले शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद पती-पत्नी में कुछ विवाद भी हुआ था. जिसके बाद मृतका नीलम कुमारी के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में भी दी थी. वहीं, अब नीलम कुमारी की मौत हो गई है.
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सुबह के समय मृतक महिला नीलम कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. जहां पर मायके पक्ष वालों ने पहले तो हंगामा किया और फिर आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मौत नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और मायके वालों ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए ससुराल पक्ष वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई.(Death of married woman in Ghumarwin).