हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं में विवाहिता की मौत पर जोरदार हंगामा, ससुराल पक्ष पर लगे हत्या के आरोप - SP Bilaspur Diwakar Sharma

बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में सोमवार को एक विवाहिता की मौत पर जोरदार हंगामा (Death of married woman in Ghumarwin) हुआ. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढे़ं पूरी खबर...

Death of married woman in Ghumarwin
Death of married woman in Ghumarwin

By

Published : Dec 5, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 6:38 PM IST

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur) में सोमवार को कोठी पंचायत की विवाहिता नीलम कुमारी (31) की मौत को लेकर परिजनों ने खूब हंगामा किया. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि नीलम कुमारी की कोठी पंचायत के राओ गांव में करीब सात साल पहले शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद पती-पत्नी में कुछ विवाद भी हुआ था. जिसके बाद मृतका नीलम कुमारी के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में भी दी थी. वहीं, अब नीलम कुमारी की मौत हो गई है.

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सुबह के समय मृतक महिला नीलम कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. जहां पर मायके पक्ष वालों ने पहले तो हंगामा किया और फिर आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मौत नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और मायके वालों ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए ससुराल पक्ष वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई.(Death of married woman in Ghumarwin).

घुमारवीं में विवाहिता की मौत पर जोरदार हंगामा.

मृतका के पिता बाबूराम ने कहा कि उनकी बेटी नीलम की हत्या हुई है. वह पुलिस प्रसाशन से मांग करते हैं कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए. उधर, एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा (SP Bilaspur Diwakar Sharma) ने कहा कि विवाहिता की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:संजौली में राहगीर को टक्कर मारकर फरार हुआ कार चालक, घटना CCTV में कैद

Last Updated : Dec 5, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details