हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन होगा प्रदेश में वाहनों का पंजीकरण, दफ्तरों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर - Document copy website

वाहन मालिकों को अब अपने वाहन की रजिस्ट्रेशन, परमिट, लाइसेंस और परमिशन लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. एक क्लिक करने पर वाहन मालिक घर बैठे संबंधित काम कर सकते है.प्रदेश में जल्द ही यह सभी सुविधांए ऑनलाइन उपल्बध होगी और लोगों को जल्द ही सुविधा का लाभ भी मिल जाएगा.

online Registration of vehicles
ऑनलाइन होगा प्रदेश में वाहनों का पंजीकरण.

By

Published : Mar 5, 2020, 11:26 AM IST

बिलासपुर: जनमंच के आधार पर परिवहन विभाग वाहन मालिकों को देने जा रहा है. वाहन मालिकों को अब अपनी गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन, परमिट, लाइसेंस और परमिशन लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. एक क्लिक करने पर वाहन मालिक घर बैठे संबंधित काम कर सकते हैं. इसके लिए परिवहन विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस सुविधा को हिमाचल में बजट सत्र के बाद शुरू किया जाएगा. इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया.

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि इस सुविधा से एक ओर आवेदकों को आरटीओ के बार-बार चक्कर लगाने से निजात मिलेगी. वहीं उन्हें बिचौलियों का भी सहारा नहीं लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पहले आवेदक को परमिट के लिए आवेदन पत्र लेकर विभाग में जाना पड़ता था.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, दस्तावेजों की जांच से लेकर परमिट लेने तक के लिए बार-बार आरटीओ के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब आवेदक का जल्द ही समय भी व्यर्थ नहीं होगा और आरटीओ के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेगें. प्रदेश में जल्द ही यह सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी और लोगों को जल्द ही सुविधा का लाभ भी मिल जाएगा.

मोबाइल पर आएगा कन्फर्म-मैसेज

वहीं, मंत्री ने इस सुविधा के लिए कोई तय समय और तिथि निर्धारित नहीं की है, लेकिन उनका कहना है कि जल्द ही यह सुविधा प्रदेश में शुरू की जाएगी. इसके साथ ही संबंधित परमिट अधिकारी आवेदन को स्वीकृत कर दस्तावेज की कॉपी वेबसाइट पर जारी करेगा. उसके बाद आवेदक के मोबाइल पर कन्फर्म का मैसेज आएगा और तीसरे दिन आवेदक ऑनलाइन अपने परमिट का प्रिंट ले सकेगा.

ये भी पढ़ें:फर्जीवाड़े मामले में महिला सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार, ठगी का मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details