बिलासपुरःएनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन ने इस बार रिकॉर्ड कायम किया है. एनटीपीसी ने 2020-21 के लिए निर्धारित लक्ष्य 3054.79 मिलियन यूनिट की डिजाइन क्षमता को पार करते हुए 20 जनवरी तक 3054.84 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया है. जबकि वित्त वर्ष पूरा होने में अभी 70 दिन की अवधि शेष है.
मिसाल की स्थापित
18 जुलाई 2015 को कोलडैम की वाणिज्यिक घोषणा होने के बाद यह स्टेशन पूरी क्षमता पर विद्युत उत्पादन कर रहा है. टीम ने कोलडैम के अथक प्रयास के कारण पिछले लगातार चार वर्षों से कोलडैम पीएलएफ के मामले में पूरे देश के पावर स्टेशन में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करते हुए एक मिसाल स्थापित की है.
पोंडेज सहित रन ऑफ दि रिवर स्कीम पर आधारित
कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन देश में अपनी तरह का ही स्टेशन है, जो पोंडेज सहित रन ऑफ दि रिवर स्कीम पर आधारित है. यह वृहत जलाशय और ऊंचे बांध वाले भाखड़ा हाइड्रो पावर स्टेशन के अपस्ट्रीम में स्थित है. कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में 200 मेगावाट क्षमता वाली चार यूनिट हैं, जिसकी कुल क्षमता 800 मेगावाट है.
इसका सालाना 3054 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करने के लिए डिजाइन किया गया है. कोलडैम से विद्युत उत्पादन की 12 प्रतिशत हिमाचल सरकार को निःशुल्क आपूर्ति की जाती है, जबकि एक परसेंट बिजली स्थानीय क्षेत्र विकास निधि में दी जाती है.