हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अगले सत्र से बिलासपुर कॉलेज में पढ़ें पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय, शिमला निदेशालय से मिलेगी हरी झंडी

राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर में अगले सत्र से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय शुरू होने जा रहा है. इस कोर्स में सरकारी विभागों के बारे विशेष जानकारी उपलब्ध होगी, साथ ही कौन से विभाग का क्या कार्य रहता है, इस विषय में पूरी जानकारी स्टूडेंटस को पढ़ाई जाएगी.

Read Public Administration subject in Bilaspur College from next session
फोटो.

By

Published : Dec 14, 2020, 5:13 PM IST

बिलासपुर:जिला बिलासपुर के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर में अगले सत्र से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय शुरू होने जा रहा है. इस कोर्स में सरकारी विभागों के बारे विशेष जानकारी उपलब्ध होगी, साथ ही कौन से विभाग का क्या कार्य रहता है, इस विषय में पूरी जानकारी विद्यार्थी को पढ़ाई जाएगी.

बिलासपुर कॉलेज प्रशासन ने इस कोर्स के लिए सेक्रेटरी एजुकेशन शिमला को बतौर डिमांड भी भेज दी है. साथ ही कॉलेज प्रशासन दावा कर रहा है कि अगले सत्र से यह विषय बिलासपुर कॉलेज में शुरू हो जाएगा. इस विषय के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. प्रशासन को इंतजार सिर्फ शिमला निदेशालय से मिलने वाली हरी झंडी का है.

वीडियो.

कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामकृष्ण ने बताया कि यह कोर्स विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक सिद्व होगा. जिला मुख्यालय के कॉलेज में यह कोर्स नहीं था, जबकि घुमारवीं कॉलेज में यह कोर्स इस सत्र से शुरू हो गया था. इस दौरान विद्यार्थियों व कॉलेज कमेटी के अंतिम निर्णय के बाद यह कोर्स बिलासपुर कॉलेज में भी शुरू करने के लिए यह कवायद आरंभ की गई है.

बिलासपुर कॉलेज के विद्यार्थियों का खेल से लेकर पढ़ाई का रिजल्ट हर साल बेहतर रहा है

गौरतलब है कि बिलासपुर कॉलेज के विद्यार्थियों का खेल से लेकर पढ़ाई का रिजल्ट हर साल बेहतर रहा है. ऐसे में यहां पर विद्यार्थियों को और अन्य बेहतर सुविधा देने के लिए कॉलेज प्रशासन प्रयत्न में रहता है.

कॉलेज प्रशासन का यह भी कहना है कि कई अन्य विषय भी इस कॉलेज में शुरू करने के लिए बैठकें आयोजित की जा रही हैं. जिस तरह से कॉलेज कमेटी किसी अन्य संकाय की सुविधा भी यहां शुरू करनी हो तो उसके लिए भी निदेशालय से मांग की जाएगी. कॉलेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पब्लिक एडमिस्ट्रेशन्स विषय शुरू करने से पहले कई अन्य डिमांड भी निदेशालय को भेजी गई है.

जल्द अप्रूवल मिलने वाली है

निदेशालय को इसके साथ यह भी डिमांड की गई है. इस विषय से संबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर भी की भी यहां पर तैनाती की जाए, ताकि इस विषय से संबंधित पढ़ाई उक्त प्रोफेसर करवा सके. उधर, बिलासपुर कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामकृष्ण ने बताया कि पब्लिक एडमिस्ट्रेशन्स अगले सत्र से शुरू किया जा रहा है. इस संदर्भ में सेक्रेटरी एजुकेशन को डिमांड भेजी गई है, जल्द अप्रूवल मिलने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details