बिलासपुर:कांग्रेसविधायक राम लाल ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की ओर से की गई 25 प्रतिशत किराए में वृद्धि की निंदा की है. राम लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार के इस फैसले को जन विरोधी फैसला करार दिया है.
राम लाल ठाकुर ने कहा कि पहले ही डीजल-पेट्रोल की कीमतों ने लोंगो का जीना दूभर कर रखा है. उसके ऊपर से गाड़ियों की इंश्योरेंस की कीमतें दोगुनी ही चुकी हैं, नई गाड़ियों का पंजीकरण करवाना पहले से ही महंगा है. ऊपर से इस लॉकडाउन और मंदी के दौर में बस किरायों में कई गई वृद्धि बहुत गलत फैसला है.
प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद राज्य की जनता पर अब और बोझ पड़ चुका है. राम लाल ठाकुर ने कहा कि यह देश के उत्तरी भारत के राज्यों में होने वाली अभी तक की सबसे बड़ी वृद्धि है. राम लाल ठाकुर ने कहा कि एक तरह तो प्रदेश सरकार ने सरकारी व निजी ऑपरेटर बसों को 100 फीसदी सवारियां बिठाने को मंजूरी दे दी थी, तो अब इस तरह से 25 प्रतिशत की वृद्धि करना एक जनविरोधी फैसला है.
हिमाचल में इस समय साधारण बसों का किराया मैदानी इलाकों में प्रति किमी 1.12 रुपये और पहाड़ियों में 1.75 रुपये है. इसी तरह, मैदानी इलाकों में डीलक्स बसों का किराया 1.37 रुपये प्रति किमी और पहाड़ी इलाके में 2.17 रुपये प्रति किमी है.