हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामलाल ठाकुर करते हैं गुंडागर्दी, भाजपा करेगी समाप्त: रणधीर शर्मा - Sri Naina Deviji Assembly constituency

श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी रामलाल ठाकुर की आदत सिर्फ आरोप लगाना है, इसके अलावा वह और कुछ नहीं कर पाते हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Randhir Sharma allegation on Ramlal Thakur)

Randhir Sharma allegation on Ramlal Thakur
रामलाल ठाकुर पर रणधीर शर्मा का आरोप

By

Published : Nov 2, 2022, 9:43 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 12:07 PM IST

बिलासपुर:श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री व कांग्रेस के प्रत्याशी रामलाल ठाकुर अपनी ही गृह पंचायत का विकास नहीं करा पाए, तो अन्य क्षेत्र का क्या कराएंगे. यह बात ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने कही. रणधीर शर्मा ने कहा कि रामलाल ठाकुर ने हमेशा श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी का माहौल पैदा किया है. जिसका उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला है. (Himachal Assembly Election 2022) (Randhir Sharma allegation on Ramlal Thakur)

रामलाल ठाकुर ने जवाब नहीं दिया: रामलाल ठाकुर ने लोगों को भाजपा की एक जनसभा से डराकर भगा दिया. जिससे रामलाल ठाकुर की मानसिकता दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने विधायक निधि का दुरुपयोग किया है. जिसका सबूत उनके पास है और इसको लेकर वे प्रेसवार्ता भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक रामलाल ठाकुर ने इसका जवाब नहीं दिया है. रामलाल ठाकुर को इसके लिए श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. (Sri Naina Deviji Assembly constituency) (Randhir Sharma on Congress)

श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रणधीर शर्मा.

रामलाल ठाकुर ने भाजपा के कामों को अपना बताया:रणधीर शर्मा ने कहा कि रामलाल ठाकुर ने भाजपा के कार्यों को अपना बता कर उसमें अपनी पट्टिका लगाकर कार्यों का श्रेय लिया है. रणधीर शर्मा ने कहा कि रामलाल ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत घ्याल में कोई कार्य नहीं कराया. यहां पर सड़कों तक का कार्य भाजपा सरकार द्वारा करवाया गया है. यहां की पंचायत के डाबर गांव में आज भी लोग सड़क सुविधा से महरूम है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर की आदत सिर्फ आरोप लगाने की है, इसके अलावा विकास और कोई बात रामलाल ठाकुर नहीं कर पाते हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Randhir Sharma allegation on Ramlal Thakur)

ये भी पढ़ें:सुभाष शर्मा मेरे अच्छे दोस्त हैं, पार्टी के बाहर नहीं होती कोई इज्जत: त्रिलोक जम्वाल

Last Updated : Nov 2, 2022, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details