बिलासपुर: बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी रणधीर शर्मा ने हिमाचल की चारों सीटों पर जीत का श्रेय पीएम मोदी व सीएम जयराम को दिया है. रणधीर शर्मा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज में हिमाचल पूरे देश में अव्वल रहा है.
पढ़ें-NDA की जीत से VHP गदगद, आलोक चंद बोले- राम मंदिर और 370 पर बुलाएंगे धर्म संसद
बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हिमाचल में बीजेपी ने अबकी बार चार की चार सीटों के लक्ष्य को चरित्रार्थ किया है. सभी चारों सीटों पर एक बड़े मार्जन से ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है जिसका श्रेय मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियों व सकारात्मक व्यक्तित्व के साथ साथ राज्य की जयराम सरकार की सवा साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जाता है. चुनाव में इस बार प्रदेश की 69.5 मत प्रतिशतता पूरे देशभर में सर्वाधिक आंकी गई है, जबकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 68 परसेंट वोटिंग ने एक बड़ी जीत का रिकॉर्ड कायम कर दिया है.