हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP प्रवक्ता ने कांग्रेस विधायकों से की इस्तीफे की मांग, लोस चुनाव में रिकॉर्ड जीत पर जताई खुशी - कांग्रेस

बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि इस बार प्रदेश की 69.5 मत प्रतिशतता पूरे देशभर में सर्वाधिक आंकी गई है, जबकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 68 परसेंट वोटिंग ने एक बड़ी जीत का रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

रणधीर शर्मा, बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता

By

Published : May 26, 2019, 6:35 AM IST

बिलासपुर: बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी रणधीर शर्मा ने हिमाचल की चारों सीटों पर जीत का श्रेय पीएम मोदी व सीएम जयराम को दिया है. रणधीर शर्मा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज में हिमाचल पूरे देश में अव्वल रहा है.

पढ़ें-NDA की जीत से VHP गदगद, आलोक चंद बोले- राम मंदिर और 370 पर बुलाएंगे धर्म संसद

बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हिमाचल में बीजेपी ने अबकी बार चार की चार सीटों के लक्ष्य को चरित्रार्थ किया है. सभी चारों सीटों पर एक बड़े मार्जन से ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है जिसका श्रेय मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियों व सकारात्मक व्यक्तित्व के साथ साथ राज्य की जयराम सरकार की सवा साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जाता है. चुनाव में इस बार प्रदेश की 69.5 मत प्रतिशतता पूरे देशभर में सर्वाधिक आंकी गई है, जबकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 68 परसेंट वोटिंग ने एक बड़ी जीत का रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

रणधीर शर्मा, बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता

रणधीर शर्मा ने कहा कि विडंबना ये है कि कांग्रेस प्रत्याशी न अपने गृहजिला, जिला और न ही अपने हलके से लीड ले पाए. बिलासपुर जिला से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को 67154 जबकि नयनादेवी हलके से 10833 मतों की लीड मिली है. जिससे साबित होता है कि विधायक जनता के बीच अपना विश्वास खो चुके हैं. इस लिहाज से उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने विधायक पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए.

रणधीर शर्मा, बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस बार के चुनाव में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों से बीजेपी के पक्ष में जोरदार वोटिंग हुई है, चाहे वे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र हो या फिर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का. हर हलके में बीजेपी को जबरदस्त बढ़त मिली है.

पढ़ें-नाके के दौरान पुलिस ने पकड़ी 108 ग्राम अफीम और 38 ग्राम चरस, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details