नैनादेवी: नैनादेवी हल्के से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने सदन में प्रदेशस्तर के मुद्दे उठाने का मन बनाया है, जिसके चलते इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन पर खर्च धनराशि का ब्यौरा मांगा जायेगा. इसके साथ ही इन्वेस्टर मीट के बाद प्रदेश में कितने उद्योग आए है यह भी पूछा जायेगा.
सदन में जयराम सरकार को घेरेंगे विधायक रामलाल, इन्वेस्टर्स मीट के खर्च का मांगेंगे ब्योरा - ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट
कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने सदन में प्रदेशस्तर के मुद्दे उठाने का मन बनाया है, जिसके चलते इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन पर खर्च धनराशि का ब्यौरा मांगा जायेगा. प्रदेश के लिए मंजूर 69 नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य पर भी जवाब मांगेगें.
सदन सत्र में प्रदेश सरकार पर रामलाल साधेगें निशाना.
वहीं, रामलाल ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के लिए मंजूर 69 नेशनल हाईवे में से कितनों का निर्माण कार्य पूरा हुआ है.
इसके साथ ही प्रदेश के आयुर्वेद विभाग की विभिन्न फार्मेसी से आजतक कितनी दवाइयों का निर्माण हुआ है यह सवाल भी सदन में पूछा जायेगा. वहीं, रामलाल ठाकुर ने इस बार सदन में हंगामे और वॉकआउट की स्थिति साफ करते हुए सदन में और सदन के बाहर विभिन्न मुद्दे उठाने का दावा किया है.