हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नैना देवी मंदिर के अधिकारी पद पर विवाद, राम लाल ठाकुर बोले- गलत सूचना देकर मूर्ख बना रहे मंत्री - Temple officer post of Shaktipeeth Maa Nayana Devi Trust

विधायक रामलाल ठाकुर ने मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर उन्हें गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. ठाकुर ने मां नैना देवी ट्रस्ट में पिछले 3 वर्षों से मंदिर अधिकारी की नियुक्ति न होने को लेकर प्रश्न उठाया है. ठाकुर ने कहा कि कोरोना के समय में भी मंदिर ट्रस्ट के खजाने पर डाका डाला गया और अभी भी चोर बजारी जारी है लेकिन अब इसे चलने नहीं दिया जाएगा. जल्द ही चरणबद्ध तरीके से इसका विरोध किया जाएगा.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 8, 2021, 5:49 PM IST

बिलासपुर:पूर्व मंत्री और नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर ने शक्तिपीठ मां नैना देवी ट्रस्ट के मंदिर अधिकारी पद को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मां नैना देवी ट्रस्ट में मंदिर अधिकारी की पिछले करीब 3 वर्षों से नियुक्ति न होने को लेकर प्रश्न उठाया है.

मंदिर में अधिकारी पद को लेकर किया जाएगा विरोध- रामलाल ठाकुर

राम लाल ठाकुर ने बताया कि मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने उन्हें अपने चैंबर में बुलाया और बताया कि नैना देवी के लिए मंदिर अधिकारी का पद ही स्वीकृत नहीं है, यह सुनकर उन्हें काफी हैरानी हुई थी. वह स्वयं कई बार मंत्री रह चुके हैं और उनके समय में ही मंदिर ट्रस्ट बना था. वहां लगातार मंदिर अधिकारी की नियुक्ति होती रही है.

वीडियो

बकायदा वहां पर एक बोर्ड भी लगा हुआ है जिसके मुताबिक आज तक 24 मंदिर अधिकारी लग चुके हैं. इनमें से 20 मंदिर अधिकारी रेगुलर लगे हैं और अन्य चार मंदिर अधिकारी का चार्ज पिछले दो-तीन सालों से तहसीलदार स्वारघाट को दिया गया है.

ट्रस्ट के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप

मंत्री को गलत सूचना देकर मूर्ख बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे स्पष्ट होता है कि अधिकारी मंदिर ट्रस्ट के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं. कोरोना के समय में भी मंदिर ट्रस्ट के खजाने पर डाका डाला गया और अभी भी चोर बजारी जारी है लेकिन अब इसे चलने नहीं दिया जाएगा. जल्द ही चरणबद्ध तरीके से इसका विरोध किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:ऊना हत्याकांड: अगर मौजूद नहीं होती पुलिस तो आरोपी को मार डालती भीड़! देखें रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details