बिलासपुर: स्वारघाट में शुक्रवार को नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला किया. विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण सड़कों की अनदेखी कर रही है.
ग्रामीण सड़कों का पैसा नेशनल हाईवे पर लगाया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि विभाग बरसात का मलबा हटाने के लिये किसी भी टेंडर प्रक्रिया नहीं अपना रहा. एक ही ठेकेदार के नाम से उसके रिश्तेदार कई जेसीबी मशीनें लगाने का काम कर रहे हैं.