हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामलाल ठाकुर का प्रदेश सरकार पर हमला, ग्रामीण इलाकों में सड़कों की अनदेखी के लगाए आरोप - लोकनिर्माण विभाग

बिलासपुर में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है. विधायक ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ग्रामीण सड़कों की अनदेखी कर रही है.

कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामलाल ठाकुर

By

Published : Sep 27, 2019, 7:55 PM IST

बिलासपुर: स्वारघाट में शुक्रवार को नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला किया. विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण सड़कों की अनदेखी कर रही है.

ग्रामीण सड़कों का पैसा नेशनल हाईवे पर लगाया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि विभाग बरसात का मलबा हटाने के लिये किसी भी टेंडर प्रक्रिया नहीं अपना रहा. एक ही ठेकेदार के नाम से उसके रिश्तेदार कई जेसीबी मशीनें लगाने का काम कर रहे हैं.

वीडियो.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि बरसात की आड़ में लोकनिर्माण विभाग की तरफ से लाखों के घोटाला किए जा रहे हैं. विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि नैनादेवी चुनाव क्षेत्र के कई गांवों में सड़के बंद पड़ी हुई हैं. बैहल पंचायत में पिछले साल से क्षतिग्रस्त हुए चिकनी खड्ड पुल का निर्माण करवाने में सरकार नाकाम साबित हुई है.

स्थानीय लोगों को इस कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा की सरकार के मुख्य मंत्री व उसके मंत्रियों के प्रस्तुत किये जाने वाले आंकड़ो में जमीन आसमान का फर्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details