हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामलाल ठाकुर का आरोप, पैसों की बर्बादी कर रहा नैना देवी मंदिर न्यास, निर्माण कार्यों पर हो रही फिजूलखर्ची - Glass Bridge in Naina Devi Temple

बिलासपुर में स्थित श्री नैना देवी मंदिर न्यास की कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेस नेता और नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. रामलाल ठाकुर ने मंदिर न्यास प्रबंधन (Naina Devi Temple Trust) पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर न्यास फिजूलखर्ची में समय गुजार रहा है और पैसों की बर्बादी कर रहा है. उन्होंने न्यास पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मंदिर न्यास एक शीशे का ब्रिज बनाने जा रहा है, जिसकी नैणा देवी में कोई जरूरत नहीं है.

Ramlal Thakur
रामलाल ठाकुर

By

Published : May 27, 2022, 12:24 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर में स्थित श्री नैना देवी मंदिर न्यास की कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेस नेता और नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. रामलाल ठाकुर ने मंदिर न्यास प्रबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर न्यास (Naina Devi Temple Trust) फिजूलखर्ची में समय गुजार रहा है और पैसों की बर्बादी कर रहा है. उन्होंने न्यास पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मंदिर न्यास एक शीशे का ब्रिज (Glass Bridge in Naina Devi Temple) बनाने जा रहा है, जिसकी नैणा देवी में कोई जरूरत नहीं है.

उन्होंने आरोप लगाया कि इस ब्रिज के निर्माण में फिजूलखर्चा की (Ramlal Thakur on Naina Devi Temple Trust) जा रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास की बैठकें बिलासपुर में की जा रही हैं, जबकि बैठकें श्री नैना देवी में आयोजित की जानी चाहिए थी और इसकी सारी बैठकें कुछ लोगों के बोलने पर बिलासपुर में करवाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि नैना देवी माता के मंदिर की पहाड़ी पूरी तरह से खोखली हो चुकी है. अगर भविष्य में नैना देवी में कोई भी बड़ा हादसा होता है, तो इसके लिए मंदिर न्यास ही जिम्मेदार होगा.

विधायक रामलाल ठाकुर.

उन्होंने न्यास आयुक्त से आग्रह किया है कि वह बिलासपुर में बैठकें न करवाकर नैना देवी मंदिर में ही स्थानीय लोगों के साथ बैठक करवाएं. उन्होंने कहा कि पहाड़ी को पूरी तरह से ठीक किया जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी आपदा न आए, जिससे लोगों को बड़ा नुकसान झेलना पड़े. उन्होंने कहा कि मंदिर के चारों ओर की पहाड़ी को मजबूत करना सरकार तथा न्यास की जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details