बिलासपुर:कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. वहीं, बिलासपुर के रमेश कुमार अपने स्कूटर पर सवार होकर अकेले इस अभियान की कड़ी बने हुए हैं. शहर के कुनाला गांव का रहने वाला रमेश कुमार स्वयं अपने खर्चे पर स्कूटर पर सवार होकर डोर-टू-डोर लोगों को कोविड कोरोना वायरस के बारे जागरूक कर रहा है.
शरीर पर पोस्टर लगाकर रमेश कुमार लोगों को कर रहे जागरूक खास बात यह है कि वह अपने शरीर पर पोस्टर चिपका कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि नगर का एक व्यक्ति स्वेच्छा से अपने शरीर पर पोस्टर लगाकर कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक रहा है.
बता दें कि वह प्रतिदिन अपने स्कूटर पर सवार होकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा छपवाए गए जागरूक पोस्टर लोगों को बांट रहे हैं. इसी के साथ वह लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलने के बारे में भी आग्रह कर रहे हैं. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में रमेश कुमार ने कहा कि देश व विदेश में महामारी का रूप धारण करने वाली इस कोरोना वायरस को लेकर अगर अभी से सावधानी नहीं बरती तो भविष्य में यह बीमारी अधिक भयानक रूप धारण कर सकती है.
ये भी पढ़ें:COVID-19: ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण, सेनिटाइजर के सैंपल जांच के लिए भेजे लैब