बिलासपुरः सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बिलासपुर में डीसी ऑफिस से एक जागरूकता रैली निकाली गई. पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. यह रैली बाजार से होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल रौड़ा सेक्टर में संपन्न हुई.
मील का पत्थर साबित होगाअभियान
एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि जिला में बीते 10 सालों में सड़क दुर्घटना में 600 लोगों की मौत हुई है. करीब 4000 लोग घायल हुए हैं, जो कि एक चिंता का विषय है. ऐसे में सड़क सुरक्षा अभियान वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने में मील का पत्थर साबित हो होगा. साथ ही उन्होंने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 205 से होकर गुजरने वाले पर्यटकों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है. उन्होंने नौनी चौक से स्वारघाट के बीच भारी ट्रैफिक के चलते लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील भी की है.