घुमारवीं: जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आप के प्रत्याशी राकेश चोपड़ा ने हिमाचल प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मंत्री राजेंद्र गर्ग ने करोड़ों की लागत से बनी घुमारवीं सब्जी मंडी कॉम्प्लेक्स को कौड़ियों के रेंट पर बेचकर और युवाओं को रोजगार मुहैया न करवाकर बेरोजगार युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. दरअसल राजेंद्र गर्ग द्वारा सब्जी मंडी कॉम्प्लेक्स को भाजपा पदाधिकारी को रेंट पर दिया गया है. राकेश चोपड़ा ने कहा कि घुमारवीं में मौजूदा मंत्री की कार्यशैली भ्रष्टाचार से अछूती नहीं रही है. (Rakesh Chopra on Rajinder Garg) (AAP candidate Rakesh Chopra)
अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए मंत्री नियमों को ताक पर रख कर यह कार्य कर रहे हैं. जब सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है तो धन बल के दम पर जनता को भ्रमित करने पर तुले हैं. उन्होंने कहा कि घुमारवीं की हर पंचायत और गांव में ग्रामीण आम आदमी पार्टी की नीतियों को दिल खोल कर समर्थन दे रहे हैं. सड़कों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. सड़कों के नाम पर करोड़ों का लाभ अपने चहेते ठेकेदारों को देकर सरकार ने साफ कर दिया है कि वे आम आदमी के हितैषी नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव का पूरा मन बना चुकी है. (Ghumarwin Assembly constituency) (Rakesh Chopra from Ghumarwin Assembly constituency)