हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'बीजेपी में चल रही भारी गुटबाजी, पार्टी से नाराज कार्यकर्ता पच्छाद उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे' - राजीव गांधी पंचायती राज संगठन

पच्छाद एवं धर्मशाला उपचुनावों को लेकर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश समन्वयक दीपक राठौर ने भाजपा के ऊपर निशाना साधा. राठौर ने कहा कि प्रदेश भाजपा के भीतर गुटबाजी चल रही है.

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन

By

Published : Oct 1, 2019, 8:55 PM IST

बिलासपुर: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश समन्वयक दीपक राठौर ने बिलासपुर के नम्होल विश्राम गृह में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दीपक राठौर ने हिमाचल में होने वाले उपचुनावों को लेकर भाजपा के ऊपर निशाना साधा.

दीपक राठौर ने कार्यक्रम में एक ओर जहां उपस्थित लोगों को पंचायती राज विषय के ऊपर जानकारी दी, वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार के भीतर गुट बनने शुरु हो गए हैं. पच्छाद चुनाव क्षेत्र से भाजपा के निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हो गए हैं, जिससे साबित होता है कि भाजपा में भी खूब गुटबाजी चल रही है.

वीडियो

दीपक राठौर ने बताया कि धर्मशाला और पच्छाद उपचुनावों के मध्य नजर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने जिला संयोजकों और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों की नियुक्ति की है. जिससे प्रत्याशियों के प्रचार को पंचायतों और बूथ तक विस्तार दिया जा सके. प्रदेश समन्वयक दीपक राठौर ने उम्मीद जताई है कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों से तंग आकर जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details