बिलासपुर:राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेशाध्यक्ष दीपक राठौर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि संगठन जल्द ही प्रदेश की पंचायतों में एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है. प्रदेश की 3226 पंचायतों में वह राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के कार्याें को लेकर जनता से सीधा संपर्क करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अभियान 20 अगस्त तक से प्रदेश भर में शरू होगा.
सत्ता का विकेंद्रीकरण टारगेट
राठौर ने कहा कि सत्ता का केंद्रीकरण कुछ हाथों में न रहकर जमीनी स्तर पर होना क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है. आज हमारे लोगों में अपने आप में शासन करने की क्षमता है, इसलिए पंचायती राज संगठन को मजबूती प्रदान कर सत्ता का विकेंद्रीकरण करना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का मकसद पंचायतों को शक्तियां प्रदान की जाए, ताकि प्रत्येक क्षेत्र का समाज एवं आर्थिक विकास हो सके.