हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गर्ग ने किया बिलासपुर के पहले ओवरहेड फुटब्रिज का शिलान्यास, लोगों को जल्द मिलेगी सु्विधा - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार

घुमारवीं सिविल अस्पताल के नजदीक करीब 45 लाख रुपये से बनने वाले ओवरहेड फुटब्रिज का मंत्री राजिंद्र गर्ग ने शिलान्यास किया. इसके बनने से पैदल चलने वाले लोगों, अस्पताल आने वाले मरीजों और स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी. राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं को ओवरहेड फुट ब्रिज देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.

Rajinder Garg laid the foundation stone for the first overhead footbridge of Bilaspur
ओवरहेड फुटब्रिज का शिलान्यास

By

Published : Feb 27, 2021, 5:59 PM IST

घुमारवीं: जिला बिलासपुर के घुमारवीं सिविल अस्पताल के नजदीक करीब 45 लाख रुपये से बनने वाले ओवरहेड फुटब्रिज का आज प्रदेश सरकार खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने शिलान्यास किया. यह फुटब्रिज लोगों को ट्रैफिक की वजह से सड़क पार करने की असुविधा को दूर करेगा.

मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि जब प्रदेश मुख्यमंत्री घुमारवीं दौरे पर आए थे, तो उनसे फुटब्रिज बनाने की मांग की गई थी. मुख्यमंत्री ने लोगो की सुविधा के लिए तीन फुटब्रिज बनाने की बात कही थी. उसमें से पहले फुटब्रिज घुमारवीं के सिविल अस्पताल के समीप बनाया जाएगा.

वीडियो.

पढ़ेंःबीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य

घुमारवीं में बिलासपुर का पहला ओवरहेड फुटब्रिज

बिलासपुर जिला का पहला ओवरहेड फुटब्रिज घुमारवीं में बनेगा. इसका निर्माण प्रदेश की राजधानी शिमला की तर्ज पर होगा. इसकी लागत ₹45 लाख आंकी गयी है. इसके बनने से पैदल चलने वाले लोगों, अस्पताल में आने वाले मरीजों और स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी. सिविल अस्पताल घुमारवीं-शिमला-धर्मशाला एनएच से सटा है. ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को सड़क पार करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था.

लोगों को मिलेगी सुविधा

हाई-वे पर वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण बच्चों को सड़क पार करने में काफी मुश्किलें पेश आती हैं. ऐसे में ओवरहेड फुटब्रिज से यह समस्या दूर हो जाएगी. इससे अस्पताल जाने वाले मरीज व बच्चे सड़क पार कर इधर से उधर सुरक्षित जा सकेंगे. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं को ओवरहेड फुट ब्रिज देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details