हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: मंत्री राजेंद्र गर्ग ने संपर्क सड़क और महिला मंडल का किया उद्घाटन

उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मंतड़ोन में 3 लाख रुपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन और 3 लाख रुपये से निर्मित होने वाले महिला मंडल भवन का शिलान्यास भी किया. उन्होंने 4.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित गांव लिंग के लिए संपर्क सड़क का उद्घाटन किया.

Rajinder Garg
राजेंद्र गर्ग

By

Published : Aug 22, 2020, 9:12 AM IST

बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव छंदोह के लिए 3 लाख रुपये से निर्मित संपर्क सड़क का उद्घाटन किया. इसके साथ ही 9 लाख रुपये से निर्मित मुख्य सड़क से गांव जोहड़ी तक संपर्क सड़क का उद्घाटन किया.

राजेंद्र गर्ग ने मंतड़ोन में 3 लाख रुपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन और 3 लाख रुपये से निर्मित होने वाले महिला मंडल भवन का शिलान्यास भी किया. उन्होंने 4.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित गांव लिंग के लिए संपर्क सड़क का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित कर रही है. उन्होंने कहा कि समाज सर्वोपरि है और इसी ध्येय को लेकर आगे बढ़ना है और प्रत्येक क्षेत्र का चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर विकास सुनिश्चित किया जाएगा.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की भाग्य रेखाएं होती है. सड़कों के बिना क्षेत्र का विकास संभव नहीं होता. लोगों की सुविधा के लिए हर गांव के लिए संपर्क सड़कें बनाई जा रही है ताकि लोगों को यातायात के बेहतर साधन प्राप्त हो सके.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि लोगों को सुचारू एवं स्वच्छ पेयजल प्रदान करने के लिए महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिना किसी भेदभाव के हर घर में नल लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जून, 2021 तक हर घर में नल लगाने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के कोल डैम से 53 करोड़ रुपये की पेयजल योजना भी स्वीकृत की गई है. उन्होंने कहा कि घुमारवीं में मिनी सचिवालय भी बनाया जाएगा.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं अस्पताल की क्षमता को 50 बिस्तरों से 100 बिस्तरों का किया गया है और विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

अब घुमारवीं के लोगों को इलाज के लिए बाहर के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि घुमारवीं में एचआरटीसी के सब डिपो खोलने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि घुमारवीं काॅलेज में 5 प्राध्यापक के पद स्वीकृत किए गए है.

ये भी पढ़ें:अनलॉक के बाद भी पटरी पर नहीं लौटा मिठाई कारोबार, दुकानों से मिठाई खरीदने से लोग कर रहे परहेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details