घुमारवीं/बिलासपुर:खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के कसारू ग्राम पंचायत के छंजयार गांव और दधोल ग्राम पंचायत के छदोह गांव पहुंचे. इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग यहां वन विभाग के अधिकारियों के साथ जल संग्रहण केंद्र का निरीक्षण किया.
पुराने तालाबों के जीर्णोद्वार करने के दिए निर्देश
इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि वन विभाग के माध्यम से चलाई जा रही जल भंडारण कार्यक्रम योजना के तहत पुराने निर्मित तालाबों का जीर्णोद्वार किया जाएगा. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में प्राथमिकता के साथ काम के निर्देश दिए, ताकि इन तालाबों का वजूद बना रहे और जल संरक्षण के साथ-साथ जमीन के जल स्तर को भी बढ़ावा मिल सके.
तालाबों के ईद-गिर्द लगाई जाएगी फेंसिंग
राजिंद्र गर्ग ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को सभी तालाबों के ईद-गिर्द फेंसिंग लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके. साथ ही वन विभाग पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण के साथ ही तालाबों को पुनर्जीवन देने और नए तालाब बनाने पर भी विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि तालाबों के जीर्णोद्वार से जल संरक्षण और पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा.