हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं में बांटे 74 गैस कनेक्शन, बोले: हर शख्स तक पहुंचेगी सरकार की योजनाएं - bilaspur news

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं में 74 निशुल्क रसोई गैस के कनेक्शन बांटे. इस दौरान मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के कल्याण के लिए अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है.

free gas connection
free gas connection

By

Published : Aug 17, 2021, 2:31 PM IST

बिलासपुर:घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनोह में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food Civil Supplies Minister Rajender Garg) ने गृहिणी सुविधा योजना (Himachal Grihini Suvidha Yojna) के अंतर्गत 74 निशुल्क रसोई गैस के कनेक्शन (LPG connection) प्रदान किए.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि जनकल्याण ही प्रदेश सरकार का एकमात्र लक्ष्य है. गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना, वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करवाना और हिम केयर योजना सरकार के कुछ ऐसे कदम हैं, जिससे जनकल्याण के लक्ष्य की पूर्ति की जा रही है.

वीडियो.

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 2019 से अब तक प्रदेश में 3 लाख 19 हजार गृहिणियों को मुफ्त रसोई गैस के कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं. हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जो धुआं मुक्त है. जहां सभी घरों को गैस उपलब्ध करवा दी गई है और शेष बचे हुए 14000 लोगों को गैस वितरण का कार्य किया जा रहा है. सभी लाभार्थियों को गैस का एक रिफिल सिलेंडर भी मुफ्त प्रदान किया जा रहा है.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि 65 वर्ष से 69 वर्ष की महिलाओं को बिना किसी आय प्रमाण पत्र के 1000 रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है और 70 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं व बुजुर्गों को 1500 रुपये मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है. हजारों लोगों को इससे लाभ पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण और समाज कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं आरंभ की गई हैं.

मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत बेटी की शादी पर आईआरडीपी के परिवारों को 31 हजार रुपये शगुन के रूप में दिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली 40 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है. इसी प्रकार बेटी है अनमोल योजना के तहत 12 हजार रुपये की जो एफडी दी जाती है उसे अब 21000 रुपये कर दिया गया है. मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिम केयर योजना आरंभ की गई है और अभी तक इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ 61 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं. योजना से गरीब मजदूर आईआरडीपी परिवार के सदस्य मनरेगा कामगार आदि लोगों को 5 लाख रुपये तक का चिकित्सा खर्च प्रदान किया जा रहा है.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं क्षेत्र में जनकल्याण विकास के कार्य निरंतर तीव्र गति से चलाए जा रहे हैं. पनोह से मोरसिंघी तक सड़क निर्माण पर 10 रुपये करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. ग्राम पंचायत पन्नों की प्रधान शर्मिला ठाकुर द्वारा पंचायत की बिजली और फुट ब्रिज आदि समस्याओं के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि सारथी और फोटो में 63 केवी के सब स्टेशन का कार्य आरंभ हो गया है. इससे क्षेत्र की वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगा. उन्होंने फोरलेन पर फुट ब्रिज के निर्माण के लिए फोरलेन अधिकारियों के साथ बातचीत कर समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में फंसे सरकाघाट के दो युवक, CM जयराम ने दिया जल्द वापस लाने का आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details