हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'पधारो म्हारे देश' से हुआ मेहमानों का स्वागत, राजस्थानी लोक संगीत शादी का रहा मुख्य आकर्षण

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बेटे की शादी में राजस्थानी लोक संगीतों से मेहमानों का स्वागत किया गया. पधारो म्हारे देश संगीत से हर मेहमान का स्वागत किया गया.

Rajasthani folk music main attraction of JP nadda son wedding
जेपी नड्डा बेटे की शादी राजस्थानी लोक संगीत

By

Published : Feb 29, 2020, 7:05 PM IST

बिलासपुर:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बेटे की शादी में राजस्थानी लोक संगीतों से मेहमानों का स्वागत किया गया. पधारो म्हारे देश संगीत से हर मेहमान का स्वागत किया गया. राजस्थानी बहू होने के नाते जेपी नड्डा के घर में राजस्थानी लोक संगीतों को विशेष तवज्जो दी गई.

28 फरवरी से ही जेपी नड्डा के घर में राजस्थानी संगीत शुरू हो गए थे. मिली जानकारी के अनुसार बहु की डिमांड पर राजस्थानी लोक संगीत हिमाचल में दिखाए गए, जिसे हिमाचल के लोगों ने खूब पसंद भी किया.

राजस्थानी लोक संगीत शादी का रहा मुख्य आकर्षक

बता दें कि राजस्थानी लोक संगीत के साथ हिमाचली वाद्य यंत्र भी शादी में मुख्य आकर्षक रहे. मंडी के पूर्व सांसद महेश्वर सिंह इन वाद्य यंत्रों और बजंतरियों को अपने साथ लाए थे, जिसके बाद लगातार पूरी शादी में राजस्थानी हिमाचली वाद्य यंत्रों ने शादी में चार चांद लगा दिए.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में राजस्थान रबाडा से आए हक्कम खान ने बताया कि वह पहली बार हिमाचल आए हुए हैं. वहीं, पहली बार ही उन्हें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर में राजस्थान के लोक संगीतों को दिखाने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि उनका परिवार पुश्तों से यही काम करता आ रहा है.

उन्होंने कहा कि वह इस कार्य की प्रतिभा को अमेरिका, रूस, इंग्लैंड व अन्य विदेशों में भी दिखा चुके हैं. उन्होंने इस अवसर पर हिमाचल वाद्य यंत्रों की भी खूब प्रशंसा की.

वीडियो

ये भी पढ़ें:बिलासपुरी धाम के कायल हुए CM जयराम, 20 हजार मेहमानों ने चखा स्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details