हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शीतलहर की चपेट में बिलासपुर, बारिश से किसानों को मिली राहत - बिलासपुर में शीतलहर

बिलासपुर में बारिश और ठंड की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सर्द हवाओं के साथ यहां पर लोगों को घर निकलना मुश्किल हो गया है. जानिए पूरी खबर.

Rain increases cold in Bilaspur
शीतलहर की चपेट में आया बिलासपुर

By

Published : Jan 8, 2020, 1:15 PM IST

बिलासपुर:जिला बिलासपुर में सोमवार से लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. बढ़ती ठंड और बारिश की वजह से लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. बिलासुर में अधिकतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है. सर्द हवाओं के साथ यहां पर लोगों को घर निकलना मुश्किल हो गया है.

बता दें कि ठंड बढ़ने से सड़कों पर भी सन्नाटा दिखाई दे रहा है. घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को दिन में भी लोगों को वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 24 घंटों तक बिलासपुर में बादल छाए रहने और बारिश के आसार हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बुधवार सुबह से हो रही बारिश से लोग घरों और दुकानों में दिनभर हीटरों और आग की अंगीठियों के आगे बैठे हुए हैं. सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी बारिश और ठंड के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

बीते दो दिनों से हो रही बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई है. किसान लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे. किसानों ने अपने खेतों में गेहूं की बिजाई की है, लेकिन बारिश न होने से किसानों के चेहरे मुरझा गए थे. इस बारिश ने किसानों के लिए संजीवनी का काम किया है. लोगों की माने तो इस बार गेंहू की फसल बहुत अच्छी हो सकती है. हालांकि शीतलहर बिलासपुर की रफ्तार थम गई है.

ये भी पढ़ें: ऊपरी क्षेत्रों में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी से कुल्लू में एक दर्जन सड़कें ठप

ABOUT THE AUTHOR

...view details