बिलासपुर:जिला बिलासपुर में प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, इसमें बिलासपुर में निर्माणाधीन एम्स हॉस्पिटल के मजदूर दुकानों व सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. एम्स साइट को काम कर रहे मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, लेकिन इसके बाबजूद भी वहां के मजदूर सड़कों व बाजारों में घूम रहे हैं. इससे बाजार के लोगों में दहशत का माहौल हैं.
बिलासपुर एम्स के निर्माण कार्य में लगे अब तक 51 मजदूर पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, लेकिन यहां क्वारंटाइन किए गए मजदूर बाहर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे बिलासपुर की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजदूरों में ना ही कोरोना और न ही उन्हें प्रशासन व पुलिस का कोई डर है.
बिलासपुर में सड़कों पर घूम रहे निर्माणाधीन एम्स के मजदूर, लोगों में डर का माहौल - QUARANTINED Labourers
बिलासपुर एम्स के निर्माण कार्य में लगे अब तक 51 मजदूर पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, लेकिन यहां क्वारंटाइन किए गए मजदूर बाहर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे बिलासपुर की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही प्रशासन की ओर से बाजारों में घूम रहे मजदूरों पर रोक नहीं लगाई तो वो दिन दूर नहीं जब पूरा शहर कोरोना की चपेट में होगा. लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन को समय रहते इन मजदूरों पर नियमानुसार कार्रवाई करके उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करना होगा.
कोठीपुरा के प्रधान नंदलाल ठाकुर ने भी जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़कों पर घूम रहे इन मजदूरों पर लगाम नियमों के अनुसार कार्रवाई करके कोरोना को पैलने से रोका जाए. साथ ही मजदूरों के ठेकेदार पर भी नियमों के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए.
ये भी पढ़ें:ऊना के चार वार्ड बने कंटेनमेंट जोन