बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर गंभर से नोनी तक सड़क मार्ग को ठीक किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है. सड़क मार्ग को ठीक करने के लिए 1.29 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. बारिश होने के चलते यह कार्य काफी दिनों से रुका हुआ था. विभागीय अधिकारियों की मानें यह कार्य एक सप्ताह पहले ही शुरू हो जाना था, लेकिन मौसम के बदलते मिजाज को लेकर यह कार्य रुक गया.
गौर हो कि इन दिनों चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जरा सी बारिश होने से सड़क तालाब बन जाती है. वहीं सड़कों पर पड़े हुए गड्ढों से वाहनों के कल पुर्जे टूट रहे हैं. जिससे आए दिन जाम की समस्या हो रही है. इसके अतिरिक्त कुल्लू मनाली की ओर से जाने वाले हजारों पर्यटक भी इसी नेशनल हाईवे से होकर गुजरते हैं. नेशनल हाईवे की औलाद खराब होने से पर्यटन को भी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.