बिलासपुर:लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने नयनादेवी क्षेत्र के तहत नम्होल सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया. वहीं, भारी बारिश से हुए प्रदेश की सड़कों के नुकसान पर चिंता जताते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में हुए करोड़ों रुपये के नुकसान को लेकर सरकार पूरी तरह से एक बेहतर प्लान तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बार सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि जितनी भी सड़कों को नुकसान हुआ है वहां पर क्वांटिटी नहीं, बल्कि क्वालिटी वर्क पर ध्यान दिया जाएगा. प्रदेश में क्वालिटी वर्क करने वाले ठेकेदारों को इन सड़कों की मरम्मत करने का कार्य दिया जाएगा.
दरअसल, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भारी बारिश से प्रदेश की सड़कों को हुए नुकसान पर प्रदेश सरकार पूरी तरह से चिंतित है. प्रदेश में और खासकर शिमला में हुई आपदा का मुख्य कारण नालियों को बंद करने के अवैध निर्माण करना है. नालियों को बंद करके या फिर उस स्थान पर अवैध डंपिंग करने के कारण यह इतनी बड़ी आपदा आज प्रदेश में हुई है. बजट सत्र में सरकार इस बार अलग से नालियों को खोलने और बेहतर व्यवस्थित करने के लिए पूरा प्लान तैयार कर रही है.