हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे कर्मी, बोले- बैक डोर एन्ट्री से चहेतों को बांट रहे 'रेवड़ियां' - आईपीएच विभाग

बिलासपुर में आईपीएच विभाग में ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत वर्कर्स ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर चहेतों को नौकरी देने समेत कई आरोप लगाया.

प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Feb 18, 2019, 1:38 PM IST

बिलासपुर: जिला में आईपीएच विभाग में ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्कर्स ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए.

प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

वर्कर्स ने सरकार पर पीछे के दरवाजे से चहेतों को नौकरियां देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुराने कर्मियों को हटाकर उनके बदले में अपने चेहतों को रेवड़ियां बांटी जा रही हैं. सरकार को चेताते हुए वर्कर्स ने कहा कि अगर सरकार आउट सोर्सिंग के आधार पर कर्मचारियों की भर्ती जल्द प्रभाव से बंद नहीं करेगी, तो वे उग्र आन्दोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.
आईपीएच विभाग में जिला बिलासपुर में जो स्कीमें ठेकेदारों को आबंटित की थीं, उन पर जो कर्मचारी लगाए गए थे उनको वर्तमान प्रदेश सरकार एक बड़े षड्यंत्र के तहत एक-एक कर निकालने की रणनीति बनाकर काम कर रही है.
प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश में आउट सोर्स आधार पर कर्मियों की भर्ती बंद करें. साथ ही ये भी मांग की है कि जिला में आईपीएच विभाग ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्कर्स को वरिष्टता के आधार पर नियमित रूप से रोजगार दे, नहीं तो मजदूर इंटक बड़ा आन्दोलन करने से कोई गुरेज नहीं करेगी. इसके लिए आईपीएच विभाग सहित प्रदेश भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details