जयराम सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे कर्मी, बोले- बैक डोर एन्ट्री से चहेतों को बांट रहे 'रेवड़ियां' - आईपीएच विभाग
बिलासपुर में आईपीएच विभाग में ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत वर्कर्स ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर चहेतों को नौकरी देने समेत कई आरोप लगाया.
प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
बिलासपुर: जिला में आईपीएच विभाग में ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्कर्स ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए.
आईपीएच विभाग में जिला बिलासपुर में जो स्कीमें ठेकेदारों को आबंटित की थीं, उन पर जो कर्मचारी लगाए गए थे उनको वर्तमान प्रदेश सरकार एक बड़े षड्यंत्र के तहत एक-एक कर निकालने की रणनीति बनाकर काम कर रही है.