हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, ADC ने रैली को दिखाई हरी झंडी - गांधी जयंती का महत्व

बिलासपुर बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एडीसी तोरुल रवीश ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को समान अधिकार दिलाने के लिए व भेदभाव खत्म करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों में पुरूर्षों और लड़कों को भी आमंत्रित किया जाए.

beti bachao beti padhao
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम

By

Published : Oct 2, 2020, 3:36 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारत सरकार के दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम से जोड़ा गया है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीसी तोरुल रवीश ने की.

एडीसी तोरुल रवीश ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को समान अधिकार दिलाने के लिए व भेदभाव खत्म करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों में पुरूर्षों और लड़कों को भी आमंत्रित किया जाए. उन्होंने कहा कि उनकी सोच को बदला जा सके और लड़का और लड़की के भेदभाव में समानता लाई जा सके व एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके.

महात्मा गांधी की जयंती पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम.

इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रूणहत्या समाज के लिए एक अभिशाप है और बेटियां भी बेटों से कम नहीं है. अगर उन्हें मौका मिले तो वह हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित रैली भी निकाली गई जिसे एडीसी तोरुल रवीश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला, जिला पंचायत अधिकारी शशि बाला, बाल परियोजना अधिकारी नीलम टाडू, नरेंद्र कुमार और जिला की वृद्ध परिवेक्षकाएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं.

ये भी पढ़ें:गांधी जयंती: शिमला में कब लगी राष्ट्रपिता की प्रतिमा...किसने बनाई...कोई नहीं जानता

ABOUT THE AUTHOR

...view details