हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं में जागरूकता अभियान, युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील - स्वामी विवेकानंद

राष्ट्रीय युवा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अभियान के अंतर्गत युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मुख्य वक्ता ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है.

program
program

By

Published : Jan 23, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 5:05 PM IST

बिलासपुर: घुमारवीं में राष्ट्रीय युवा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपस्वास्थ्य केंद्र कोठी में खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुरेश चन्देल ने बताया कि 12 से 26 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा जागरूकता अभियान मनाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत

चन्देल ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पहली बार 12 जनवरी 1985 में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया था. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन समस्त देशवासियों विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. स्वामी विवेकानंद कहते थे कि उठो जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए. संसार में एक नाम के लाखों व्यक्ति होते है पर उनकी पहचान कार्यों से होती है.

ये भी पढे़ं: युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी

चन्देल ने बताया कि आज के ज्यादातर बच्चे नशे के आदि हो रहे हैं, जो कि एक सभ्य समाज के लिए अच्छी बात नहीं है. चन्देल ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा नशा करने वाले लोगों को ज्यादातर कैंसर होता है और हमें युवाओं को नशे से बचना चाहिए. इस अवसर पर एड्स के बारे में भी लोगों और युवाओं को जागरूक किया गया.

पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

इस अवसर पर बच्चों की भाषण प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई. भाषण में शिवानी प्रथम स्थान पर, कनिका पठानिया द्वितीय स्थान पर, अनुराधा और अक्षिता तृतीय स्थान पर रहे. पेंटिंग में प्रियंका प्रथम स्थान, हर्षिता द्वितीय स्थान और प्रियंका कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं.

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को इनाम

स्वास्थ्य विभाग की ओर से भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार, रीना देवी, आशा कार्यकर्ता लता देवी, रजनी देवी, मीना देवी, वार्ड सदस्य कोठी इन्द्री देवी के अलावा कई युवा उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं: मंडी: स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, जिला भर में बनाए गए थे 10 केंद्र

Last Updated : Jan 23, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details