बिलासपुरः राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में लोक प्रशासन विषय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नित्तम चंदेल को अमेरीकन सोसायटी फॉर पब्लिक एड्मिनिसट्रेशन के 2021 के वार्षिक सम्मेलन में इंटरनेशनल पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें लोक प्रशासन विषय के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी भागीदारी को ध्यान में रख कर दिया गया है. कोविड-19 के चलते इस वर्ष यह सम्मेलन वर्चुअल माध्यम से 9 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 तक आयोजित किया जा रहा है.
इस सम्मलेन में डॉ. चंदेल ने भारत में गरीबी उन्मूलन के लिए किये गए प्रयासों और उनके प्रभाव विषय पर अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया. इस सम्मेलन में दुनियाभर से लगभग 1200 प्राध्यापक, शोधकर्ता, उद्योगों के सीएओ इत्यादि वर्चुअल माध्यम से भाग ले रहें हैं. डॉ. चंदेल इससे पूर्व अनेक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर आयोजित किये गए लोक प्रशासन विषय के सम्मेलनों में भाग ले चुके है. उन्होंन राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में भी लोक प्रशासन विषय पर अनेक राष्ट्रीय सम्मलेन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और सामाजिक विज्ञान की भारतीय परिषद के सहयोग से आयोजित किये हैं.