बिलासपुर: प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के चलते सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर रखा है, लेकिन इस बीच जिला बिलासपुर के स्वारघाट में एक निजी स्कूल ने सरकारी नियमों को ताक पर रखकर बच्चों को स्कूल बुला लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.
निजी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा बच्चों के साथ-साथ पूरे समाज को भुगतना पड़ सकता है. बच्चों की जान के साथ हो रहे इस खिलवाड़ पर जनता प्रशासन से स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है. स्कूल स्टाफ अपनी नौकरी जाने के डर से प्रबंधन के खिलाफ नहीं बोल पा रहा, लेकिन अभिभावक स्कूल प्रशासन की मनमानी के खिलाफ खड़े हुए हैं. जिन्होंने निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की कुछ वीडियो वायरल कर दी हैं.
स्कूल प्रबंधन पर यह भी आरोप है कि वह अभिभावकों पर बच्चों को स्कूल भेजने का दबाव बना रहा है. बताया जा रहा है कि स्कूल में 12 जून को करीब 22 बच्चे और 13 जून को 15 से 20 बच्चे स्कूल बुलाए गए थे. यहीं नहीं स्कूली बच्चों को लाने और छोड़ने के लिए स्कूल बस को भी भेजा जा रहा है.