हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हादसे के बाद भी नहीं मान रहे निजी बस चालक, ज्यादा आमदनी के चक्कर में धड़ल्ले से कर रहे ओवरलोडिंग - private buses done overloading in bilaspur

बिलासपुर में ओवरलोडिंग अभी भी देखने को मिल रही है. निजी बस चालक धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

बस में की गई ओवरलोडिंग

By

Published : Jul 3, 2019, 7:30 PM IST

बिलासपुर: कुल्लू और शिमला में हुए बस हादसों ने प्रदेशभर को झकझोर कर रख दिया है. वहीं, बिलासपुर में निजी बसों में अभी भी ओवरलोडिंग जारी है. निजी बस चालक ज्यादा पैसों के चक्कर में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

बस में की गई ओवरलोडिंग

गौरतलब है कि हिमाचल में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए प्रदेश पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू कर दी है. जिसके तहत बिलासपुर पुलिस भी बसों में हो रही ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. ओवरलोडिंग में रोकथाम लगाने के लिए विभाग विफल दिखाई दे रहे हैं. जिले में निजी बस चालक दड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और बस में सीटों से ज्यादा सवारियों को भर रह हैं.

वीडियो

वहीं, डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा बसों व अन्य गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और ओवरलोडिंग वाली गाड़ियों का चालान करके कोर्ट को भेजा जा रहा है. इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा.

ये भी पढे़ं-10वीं व 12वीं के कम परीक्षा परिणाम पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग, स्कूलों को शिक्षक वाइज सूची देने के जारी किए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details