हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

लाहौल स्पीति में 400 मेगावाट के दो पावर प्रोजेक्ट लगाएगा NTPC लिमिटेड

By

Published : Nov 26, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 8:51 PM IST

एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा हिमाचल में हाइड्रो प्रोजेक्ट का विस्तार करते हुए लाहौल स्पीति जिले के चिनाब बेसिन में 400 मेगावट क्षमता वाले शेली हाइड्रो प्रोजेक्ट और 120 मेगावट क्षमता वाले मियार हाइड्रो प्रोजेक्ट के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया है और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा औपचारिकताएं पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा.

Press conference of NTPC Chief General Manager in bilaspur
फोटो.

बिलासपुर:एनटीपीसी परियोजना के प्रमुख महाप्रबंधक ने पत्रकारवार्ता करते हुए एनटीपीसी के सभी पावर स्टेशनों की उत्पादन क्षमता के साथ कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन की उपलब्धियों के बारे भी बताया. उन्होंने बताया कि एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 62 हजार 918 मेगावाट है.

इसके साथ ही एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा हिमाचल में हाइड्रो प्रोजेक्ट का विस्तार करते हुए लाहौल स्पीति जिले के चिनाब बेसिन में 400 मेगावट क्षमता वाले शेली हाइड्रो प्रोजेक्ट और 120 मेगावट क्षमता वाले मियार हाइड्रो प्रोजेक्ट के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया है और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा औपचारिकताएं पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा.

वीडियो.

अब तक 18 बिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन

उन्होंने बताया कि एनटीपीसी कोलडैम द्वारा कमिशनिंग से लेकर अब तक 18 बिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया है. एनटीपीसी कोलडैम द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में अबतक निर्धारित लक्ष्य 3055 मिलियन यूनिट के प्रति 2900 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन किया गया, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में निर्धारित लक्ष्य 3055 मिलियन यूनिट के प्रति 3449.60 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन किया गया था.

एनटीपीसी कोलडेम ने घोषित क्षमता के मामले में पूरे देश के पावर स्टेशनों में पिछले चार वर्षों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि सामुदायिक विकास कार्य के लिए जिला सोलन को 73.76 लाख रुपये, जिला बिलासपुर को 58.56 लाख रुपये और जिला मंडी को 113.32 लाख रुपये का आबंटन किए गए हैं.

फोटो.

इस अवसर पर एनटीपीसी कोलडेम द्वारा कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी लघुफिल्म के माध्यम से दी गई. इस मौके पर अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन राजेश कुमार, अपर महाप्रबंधक प्रचालन व अनुरक्षण सुरेंद्र कुमार गर्ग, उपमहाप्रबंधक योजना व प्रणाली और राजीव कुमार सहदेव, वरिष्ठ प्रबंधक पुनरूस्थापना और पुनर्वास व प्रवीण रंजन भारती, जन संपर्क प्रभारी मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 9, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details