बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन साल जनसेवा के साथ विकास के नाम पर याद किए जाएंगे. सरकार ने प्रदेश में वर्क कल्चर स्थापित किया है जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिला है.
विकास का वातावरण बनाने में प्रगतिशील रही भाजपा सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरदर्शी सोच कामयाब हुई है. पहले जनता सरकार को ढूंढती थी, लेकिन अब इसके विपरीत हालात बने हैं, सरकार और सरकार के नुमाइंदों सहित अधिकारी कर्मचारी जनता को पूछते हैं.
1100 नंबर डायल करके शिकायतकर्ता अपनी समस्या बताते हैं
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के तहत 1100 नंबर डायल करके शिकायतकर्ता अपनी समस्या को बताते हैं और सरकार इस समस्या को पंजीकृत कर संबंधित विभाग और अधिकारी को देती है. जिससे वे शिकायतकर्ता तक पहुंचते हैं और तब तक पीछा नहीं छोड़ते जब तक समस्या का पूरी तरह से निदान न हो जाए.
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के तहत हजारों लोगों की शिकायतों का निवारण उन्हीं के सामने अधिकारियों द्वारा किया जाता है, जिससे जनता का सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इस कार्यक्रम में ब्रेक लगी है, लेकिन शीघ्र ही माहौल के दुरूस्त होने के बाद इसका आयोजन सुचारू कर दिया जाएगा.