बिलासपुर: भारी बारिश के चलते हिमाचल में हुए नुकसान को लेकर केंद्र सरकार ने दूसरी ग्रांट भी जारी कर दी है. शुक्रवार को गृह मंत्रालय की ओर से प्रदेश सरकार को 181 करोड़ की दूसरी ग्रांट जारी की है. इस बात का खुलासा शुक्रवार शाम को बिलासपुर नगर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. जेपी नड्डा ने कहा कि इससे पहले केंद्र सरकार ने नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फंड से पहली किश्त में 180 करोड़ रुपये जारी किए थे और अब कुछ दिन के भीतर ही प्रदेश सरकार को दूसरी किश्त भी जारी कर दी. कुल मिलाकर अभी तक केंद्र सरकार की ओर से 361 करोड़ की ग्रांट जारी कर दी गई है.
जेपी नड्डा ने कहा कि वह हिमाचल के बसाव को लेकर काफी चिंतिंत है. उन्होंने कहा है कि वह अब हिमाचल के बसाव को लेकर काम करना चाहते है. हिमाचल में बहुत ही नुकसान हो चुका है. हिमाचल में मंडी, कुल्लू, मनाली में लोगों के घर दुकानें तबाह हो चुकी है. आज उन्होंने अपनेआप जाकर यह मंजर देखा है, जिससे वह बहुत चिंतिंत है. उन्होंने कहा कि जब भी हिमाचल सरकार की ओर से इस आपदा के संबंध में कुछ भी डिमांड करती है या फिर कुछ भी भेजती है, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.