बिलासपुर: जिला बिलासपुर में इन दिनों पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. आगामी चुनावों के लिए तैनात कर्मियों को प्रशिक्षण देने के बाद अब उन्हें एआरओ के साथ तैनात कर दिया गया है. साथ ही उन्हें वोटर लिस्ट के साथ कोविड-19 नियमों की गाइडलाइन भी सौंप दी गई है.
चुनाव के लिए 150 कर्मियों की तैनाती
बिलासपुर सदर खंड विकास कार्यालय से सदर ब्लॉक में करीब 150 कर्मियों को तैनात किया गया है. प्रत्येक पंचायत में तीन सदस्यीय कर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें एआरओ सहित दो अन्य कर्मी शामिल हैं. ये कर्मी 31 दिसंबर से अपना कार्य शुरू कर देंगे. बिलासपुर सदर ब्लॉक में कुल 49 पंचायतें हैं.
तीन सदस्यीय कर्मी तैनात
यहां पंचायतों में तीन सदस्यीय कर्मी तैनात किए गए हैं, उन्हें दूसरे चरण की ट्रेनिंग करवाई गई. बीडीओ कार्यालय में हुई इस ट्रेनिंग के साथ ही सभी एआरओ को नामांकन पत्र, दस्तावेज व वोटर लिस्ट सहित कोविड-19 नियमों की गाइडलाइन आदि सौंपी गई.
आईटी ऑपरेटर भी तैनात
नामांकन पत्रों की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने कि लिए आईटी ऑपरेटर तैनात किया गया है. हर एआरओ के साथ एक आईटी ऑपरेटर तैनात किया गया है. यह तैनाती पंचायत स्तर पर की गई है. पूरे ब्लॉक में करीब 150 कर्मियों को तैनात किया गया है. ये कर्मी 31 दिसंबर से अपना कार्य शुरू कर देंगे.
ऑनलाइन होगी ट्रेनिंग
मतदान पार्टियों की नियुक्तियां की जाएंगी, जिसके लिए आगामी तीन जनवरी को प्रस्तावित ट्रेनिंग रखी गई. कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर यह ट्रेनिंग ऑनलाइन होगी. इसके बाद तीन चरणों में होने वाले चुनाव 17, 19 व 21 जनवरी को होंगे.
चुनावों के लिए सभी तैयारियां पूरी
सदर ब्लॉक के अधिकारियों के मुताबिक चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाने के बाद अब एआरओ सहित अन्य कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है. साथ ही उन्हें चुनावों को लेकर प्रशिक्षण भी दे दिया गया है. ताकि, वह सही व सुचारू तरीके से चुनाव संपन्न करवा सकें.