हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की सड़कों पर दौड़ेंगी प्रीपेड टैक्सियां, इस दिन शिमला में सीएम करेंगे शुभारंभ - हिमाचल की सड़कों पर दौड़ेंगी प्रीपेड टैक्सियां

शिमला की सड़कों पर जल्द ही प्रीपेड टैक्सियां दौड़ेंगी. पहले चरण में यह सुविधा 2 मार्च को शिमला में शुरू होगी. शिमला में प्रीपेड टैक्सी चलाने की पूरी तैयारी विभाग ने कर दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 2 मार्च को इस सेवा का शुभारंभ करेंगे.

Prepaid taxi will run on Himachal roads
2 मार्च को शिमला में सीएम करेंगे शुभारंभ

By

Published : Feb 26, 2020, 12:56 PM IST

बिलासपुर:शिमला की सड़कों पर जल्द ही प्रीपेड टैक्सियां दौड़ेंगी. बिलासपुर दौरे के दौरान परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने यह जानकारी दी है. परिवहन मंत्री ने बताया कि यात्री पहले सरकार द्वारा निर्धारित किराए का भुगतान कर प्रीपेड बूथों से टैक्सी हायर कर सकेंगे. परिवहन विभाग व सरकार की इस पहल से पर्यटकों और स्थानीय की टैक्सी ऑपरेटरों के साथ होने वाले विवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे. इससे पर्यटक, स्थानीय लोग और टैक्सी चालकों को भारी राहत मिलेगी.

पहले चरण में यह सुविधा 2 मार्च को शिमला में शुरू होगी. शिमला में प्रीपेड टैक्सी चलाने की पूरी तैयारी विभाग ने कर दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 2 मार्च को इस सेवा का शुभारंभ करेंगे.

शिमला के बाद दूसरे चरण में कुल्लू, मनाली, धर्मशाला और धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में यह सिस्टम लागू होगा. राजधानी शिमला में प्रीपेड टैक्सी सुविधा शुरू करने की पूरी तैयारी विभाग ने कर ली है. शिमला शहर व आसपास क्षेत्रों में 20 प्रीपेड बूथों के लिए भी जगह चिन्हित कर ली गई है. वहीं, इन बूथों पर रेट लिस्ट भी लग गई है. जिन बूथों पर रेट लिस्ट नहीं लगी है उन पर भी विभाग जल्द रेट लिस्ट लगाएगा.

वीडियो
इस सेवा के तहत विभाग विभिन्न जगहों पर स्थापित प्रीपेड बूथों पर यात्रियों व चालकों को पूरी सुविधा मिलेगी. प्रीपेड बूथों पर यात्रियों के इंतजार करने के लिए बैठने की उचित सुविधा, पीने के पानी की सुविधा, शौचालय की सुविधा, आने वाले समय में चाय देने की सुविधा भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details