हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग का दावा, छात्रों के लिए काउंसलर का काम कर रही प्री-बोर्ड परीक्षाएं - himachal education news

शिक्षा विभाग की मानें तो प्री-बोर्ड परीक्षाओं से बच्चों की तैयारियों का आकंलन अध्यापक कर रहे हैं. उसके बाद अध्यापक उसी के आधार पर आगामी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे. उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद धीमान ने बताया कि बच्चों की मेंटल हेल्थ को देखते हुए ही अब बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. हर एक अध्यापक अपनी रणनीति तैयार करके बच्चों पर इंप्लीमेंट कर रहा है, ताकि बच्चों को वार्षिक परीक्षाओं के चलते किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

Counselor work doing pre-board examinations, प्री-बोर्ड परीक्षाएं कर रही काउंसलर का कार्य
उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद धीमान

By

Published : Feb 12, 2020, 4:09 PM IST

बिलासपुर:शिक्षा विभाग का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई प्री-बोर्ड परीक्षाएं विद्यार्थियों के लिए एक काउंसलर का कार्य कर रही हैं. यह परीक्षाएं बच्चों को वार्षिक परीक्षाओं को लेकर तैयार कर रही हैं.

शिक्षा विभाग की मानें तो प्री-बोर्ड परीक्षाओं से बच्चों की तैयारियों का आकंलन अध्यापक कर रहे हैं. उसके बाद अध्यापक उसी के आधार पर आगामी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं.

वीडियो.

उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद धीमान ने बताया कि बच्चों की मेंटल हेल्थ को देखते हुए ही अब बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. हर एक अध्यापक अपनी रणनीति तैयार करके बच्चों पर इंप्लीमेंट कर रहा है, ताकि बच्चों को वार्षिक परीक्षाओं के चलते किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

वहीं, विभाग बच्चों के प्री बोर्ड रिजल्ट देखने के बाद बच्चे को उसी विषय में तैयारी करवा रहा है. जिसमें वह अधिक कमजोर है. शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद धीमान का कहना है कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं की वजह से अध्यापकों को भी बच्चों को पढ़ाने में आसानी हो रही है.

उनका कहना है कि रिजल्ट के आधार पर अध्यापकों को पता लग रहा है कि कौन बच्चा किस विषय में अधिक कमजोर है.

ये भी पढ़ें-शीतकालीन अवकाश के बाद स्‍कूलों में कक्षाओं का आगाज, बच्चों के खिले चेहरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details