बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शुक्रवार को चैत्र नवरात्रि पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गए. करोना वायरस महामारी को लेकर मंदिर में महायज्ञ किया गया और इसकी पूर्णाहूति डाली गई. पूजा पाठ मंत्रोच्चारण के साथ यह चैत्र नवरात्रि संपन्न हुए.
हालांकि नवरात्रों के दौरान पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में पहुंचते थे, लेकिन इस बार मंदिर पूरी तरह से खाली रहा. मुख्य द्वार भी बंद रहे और नवरात्र पूजन से श्रद्धालु मेहरूम रहे.