बिलासपुर: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर परिषद बिलासपुर को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अतुल परमार ने स्लॉटर हाउस के निरीक्षण के दौरान जारी किया है.
प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि नगर के बीचों-बीच स्थित मीट मार्केट में बना स्लॉटर हाउस काफी समय से लीक हो रहा है. लीकेज के कारण यहां पर प्रतिदिन काटे जा रहे पशुओं का सारा खून व गंदगी गोविंद सागर झील में जाकर मिलती है. लीकेज के कारण चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है. शुरूआती कार्रवाई पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अभी नोटिस जारी किया है. अधिकारियों का कहना है कि अगर यह ठीक नहीं होता है तो जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
गौरतलब है कि नगर की मीट मार्किट में प्रतिदिन 5 से 8 बकरे काटे जाते हैं. यहां पर गंदगी न फैले इसके लिए नगर परिषद ने स्लॉटर हाउस बनाया है. यह स्लॉटर हाउस लीक हो रहा है, जिसके चलते यहां पर गंदगी का माहौल पसरी हुई है.